रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में विकास खण्ड नेवादा अंतर्गत ग्राम सभा तरना स्थित जयंतीपुर गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में रास्ता, नाली, खड़ंजा और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। ग्रामीणों के अनुसार, जब भी प्रधान से इन समस्याओं के समाधान की मांग की जाती है, तो वह हर बार यही कहकर टाल देता है कि "कोई योजना आएगी तब काम होगा।" लेकिन अब तक न कोई योजना आई और न ही कोई कार्य हुआ।
स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत...
गांव की बदहाल सड़कों से गुजरना स्कूली बच्चों के लिए रोज की चुनौती बन गया है। बारिश के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते हैं। कीचड़ और गड्ढों से भरे रास्तों के कारण बच्चे गिर जाते हैं, जिससे उनकी यूनिफॉर्म खराब हो जाती है और उन्हें चोट भी लगती है।
नाली ध्वस्त, सफाई व्यवस्था ठप...
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नाली की चटिया टूट चुकी है, जिससे गंदा पानी सड़क पर फैलता है और पूरे गांव में गंदगी का अंबार लगा रहता है। कई बार प्रधान से इस विषय में बात की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सरकारी पैसे का दुरुपयोग, भ्रष्टाचार के आरोप...
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव मिलकर सरकारी योजनाओं के पैसों का बंदरबांट कर रहे हैं। योगी सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए भेजी गई राशि को गांव पर खर्च करने के बजाय निजी हितों में लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि प्रधान और सचिव लॉलीपॉप जैसी बातें कर जनता को बहला रहे हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा।
प्रशासन से कार्यवाही की मांग...
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले की जांच कराई जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। साथ ही, गांव में जल्द से जल्द विकास कार्य शुरू करवाए जाएं ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
0 Comments