Ticker

6/recent/ticker-posts

शौच के लिए गए वृद्ध की सड़क दुर्घटना में मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद में संदीपनघाट थाना क्षेत्र के बड़ी धन्नी गांव के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। बड़ी धन्नी गांव निवासी शारदा (55 वर्ष) पुत्र बैजू सुबह शौच के लिए निकले थे। इसी दौरान प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में शारदा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को रोककर पथराव और तोड़फोड़ की। हंगामा बढ़ता देख चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची संदीपनघाट पुलिस ने स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया।

गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने बड़ी धन्नी गांव के सामने प्रयागराज–कानपुर मार्ग जाम कर दिया और मृतक के परिवार को मुआवजा तथा बस चालक की गिरफ्तारी की मांग की। बाद में मूरतगंज चौकी इंचार्ज की सूझबूझ से समझाकर जाम समाप्त कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments