रिपोर्ट-घनश्याम कुमार
प्रयागराज : जनपद के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत कादिलपुर गांव स्थित ईंट भट्ठा संख्या 757 पर चौकीदारी कर रहे एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद भट्ठे पर काम करने वाला मुंशी और मजदूर रातों-रात गायब हो गए, जिससे मामले को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मृतक के परिजनों ने ईंट भट्ठा मालिक पर निर्मम हत्या कराने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार कादिलपुर गांव निवासी रविंद्र दिवाकर (उम्र लगभग 55 वर्ष) बीते कई वर्षों से उक्त ईंट भट्ठे पर चौकीदार के रूप में कार्यरत थे। बुधवार-गुरुवार की रात भट्ठे परिसर में ही उनकी मौत हो गई। सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो गांव सहित परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि ईंट भट्ठा मालिक ने डंपर और जेसीबी संचालक की मदद से रविंद्र दिवाकर की हत्या कराई है। उनका कहना है कि घटना के तुरंत बाद भट्ठे से मुंशी और मजदूरों का गायब हो जाना संदेह को और गहरा कर रहा है।
सूचना मिलने पर एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में मामले को लेकर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
0 Comments