Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार में दिखीं यूपी की विधायक पूजा पाल, लगा चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले की चायल विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूजा पाल पर बिहार के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन के गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी के अनुसार बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार रविवार शाम 5 बजे समाप्त हो चुका है। जिसके बाद किसी बाहरी व्यक्ति को मतदान क्षेत्र में ठहरने या प्रचार करने की अनुमति नहीं होती। इसके बावजूद विधायक पूजा पाल कथित रूप से सोमवार को रामगढ़ क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करती हुई देखी गईं। स्थानीय लोगों ने जब उनसे सवाल किए तो विवाद बढ़ गया।

आरोप है कि विधायक ने मौजूद लोगों का मोबाइल छीनने की भी कोशिश की। मामला सामने आने के बाद आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजकर विधायक के खिलाफ धारा 126 आरपी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि पूजा पाल पहले समाजवादी पार्टी की विधायक रही हैं, लेकिन राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

हाल के दिनों में वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर फिर सुर्खियों में आई थीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कृत्य न केवल चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं के भी खिलाफ है। अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

Post a Comment

0 Comments