रिपोर्ट-धनंजय कुमार
कौशाम्बी : जनपद में रामनाथ सिंह महाविद्यालय चायल खास में आज दिनांक 12 नवंबर 2025 को सत्या खुशहाल जीवन दान फाउंडेशन के तत्वावधान में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. श्रीकृष्ण पटेल ने की। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु आने-जाने में सुविधा प्रदान करना है। इसके तहत महाविद्यालय एवं आसपास के क्षेत्र के अद्यतन छात्र-छात्राओं को मात्र 2700 रुपए की न्यूनतम धनराशि में साइकिल उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर लगभग 55 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम के संचालन में प्रदीप कुमार विश्वकर्मा एवं राजेंद्र विश्वकर्मा की प्रमुख भूमिका रही। वहीं योजना को सफल बनाने में शनि प्रताप सिंह और संदीप कुमार प्रजापति का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में अभिमन्यु सिंह पटेल, प्रीतम सिंह पटेल, राजेश कुमार पटेल, चंद्रभान सिंह पटेल, बिहारी लाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments