Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने मोबाइल छिनैती गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में थाना धूमनगंज पुलिस, जनपदीय एसओजी एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में मोबाइल छिनैती करने वाले गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के 28 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार थाना धूमनगंज में पंजीकृत मुकदमा संख्या 15/2026 के तहत कार्रवाई करते हुए 13 जनवरी 2026 को नेहरू पार्क खंडहर के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सुहैल उर्फ जिगर (24 वर्ष) निवासी सुलेमसराय जयन्तीपुर थाना धूमनगंज, साहिल हासमी (23 वर्ष) निवासी बहादुरगंज बड़ा दायरा थाना मुठ्ठीगंज और अनीश (19 वर्ष) निवासी हटिया बहादुरगंज थाना मुठ्ठीगंज के रूप में हुई है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमे में बीएनएस की गंभीर धाराओं की बढ़ोतरी की गई है।

पुलिस ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के हैं जिनमें वीवो, रेडमी, सैमसंग, ओपो, रियलमी, मोटोरोला सहित अन्य ब्रांड शामिल हैं। इसके अलावा एक कूटरचित नंबर प्लेट वाली और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त साहिल हासमी के खिलाफ पहले से ही लूट, चोरी और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सुहैल उर्फ जिगर के विरुद्ध भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह शहर के विभिन्न इलाकों में राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम देता था।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना धूमनगंज के प्रभारी निरीक्षक राजेश उपाध्याय, एसओजी प्रभारी सचिन तोमर सहित धूमनगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments