Ticker

6/recent/ticker-posts

चंदवारी तिराहे पर भीषण सड़क हादसा, भाई की खोज में निकले युवक की गई जान...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
 
कौशाम्बी : जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मूरतगंज चौकी के चंदवारी तिराहे के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को पीछे से तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार महंगाव निवासी तेलाल जाफरी अपने भाई हेलाल जाफरी के साथ लापता भाई की तलाश में बाइक से निकले थे। चंदवारी तिराहे के पास पीछे से आ रही कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने बेसमेंट में जा घुसी और पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार चालक और उसमें सवार अन्य लोग भी गंभीर रूप से चोटिल हो गए। 

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान तेलाल जाफरी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मूरतगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments