ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद के थाना चरवा क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ननकी देवी (परिवर्तित नाम) पुत्री चतरू लाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि करीब 4 वर्ष पूर्व उसका पति कहीं लापता हो गया था, जो आज तक नहीं मिला। पीड़िता की एक लगभग 4 वर्षीय बेटी भी है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि टाटा गांव निवासी जयसिंह रैदास नामक युवक ने उससे शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाए। कई बार गांव वालों द्वारा युवक के घर पकड़े जाने पर भी उसने शादी करने की हामी भरी थी। मामले की सूचना पर डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
आरोप है कि पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिए आरोपी युवक पीड़िता को अपने घर ले गया और कुछ दिन साथ रहने के बाद शादी करने का आश्वासन दिया, लेकिन करीब एक सप्ताह बाद उसके साथ मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता का कहना है कि जब वह स्थानीय पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची तो कोई ठोस कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की गई। अब पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है और पीड़िता न्याय की आस में अधिकारियों के चक्कर काट रही है।
0 Comments