ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी। तहसील चायल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार, 17 नवंबर को तहसील परिसर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जस्टिस डॉ. गौतम चौधरी, न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश हरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी चायल अरुण कुमार तथा चकबंदी सीओ सोमनाथ पांडे सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के स्वागत-सत्कार के साथ हुई। इसके उपरांत नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दौरान अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
मुख्य अतिथि जस्टिस डॉ. गौतम चौधरी ने अपने संबोधन में अधिवक्ताओं को न्याय व्यवस्था का आधार स्तंभ बताते हुए कहा कि मजबूत न्याय प्रणाली के लिए अधिवक्ताओं का निष्ठापूर्ण कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने नई टीम को न्यायिक प्रक्रिया में संवेदनशीलता, तत्परता और नैतिक मूल्यों को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा दी। साथ ही विधिक सेवाओं के विस्तार, अधिवक्ता प्रशिक्षण और आमजन तक न्याय के सुगम पहुंच पर जोर दिया।
इस अवसर पर एसडीएम अरुण कुमार और न्यायाधीश हरेंद्र सिंह ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और बार व प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता जताई। समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बार एसोसिएशन द्वारा सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
0 Comments