रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद के चरखारी क्षेत्र में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी को अर्जुन बांध के तट पर भव्य पारंपरिक मेले का आयोजन किया गया। सुबह से ही मेले में श्रद्धालुओं और दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने पवित्र जल में स्नान कर पूजा-अर्चना की तथा एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। मेले में बच्चों और युवाओं के मनोरंजन के लिए झूले, खेल-तमाशे और विभिन्न प्रकार की खान-पान की दुकानों की भरमार रही। तिल-गुड़, खिचड़ी और अन्य पारंपरिक व्यंजनों का लोगों ने जमकर स्वाद लिया। दूर-दराज के गांवों से आए लोगों ने परिवार के साथ अर्जुन बांध की प्राकृतिक सुंदरता के बीच मेले का आनंद उठाया, जिससे पूरा क्षेत्र उत्सवमय माहौल में सराबोर नजर आया। मेले का मुख्य आकर्षण विशालकाय दंगल रहा, जिसका आयोजन भूपेंद्र गौतम एवं उत्तम द्विवेदी (पूर्व फैजी) द्वारा कराया गया।
दंगल स्वर्गीय चतुर्भुज महराज जी की स्मृति में आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। दंगल के मुख्य अतिथि माननीय रामेश्वर दयाल गौतम, पूर्व सैनिक कुलदीप भटनागर तथा अशोक महराज उपस्थित रहे। दर्शकों ने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए तालियों से उनका हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही मेले में कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। मेले के दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मकर संक्रांति के अवसर पर अर्जुन बांध तट पर आयोजित यह पारंपरिक मेला आपसी भाईचारे, लोकसंस्कृति और सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण बना।
0 Comments