Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड हॉकी टूर्नामेंट शुरू, कई टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

प्रयागराज : जनपद में अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड हॉकी टूर्नामेंट के पाँचवें दिन रोमांचक मुकाबलों के साथ चार टीमों में दिल्ली, लखनऊ, करमपुर और इटारसी ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। डाकबंगला मैदान पर खेले गए मैचों में दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पहले सेमीफाइनल क्वालीफाइंग मैच में दिल्ली की टीम ने मणिपुर को 3–0 से हराते हुए स्थान सुनिश्चित किया। दिल्ली की ओर से प्रत्यूश, श्लोक तिवारी और हर्ष शर्मा ने एक–एक गोल दागा। दूसरा मैच इटारसी और बनारस के बीच अब तक का सबसे रोमांचक मैच साबित हुआ। निर्धारित समय में मैच 0–0 की बराबरी पर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में इटारसी ने 2–1 से जीत दर्ज की। इटारसी के गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए टीम को सेमीफाइनल तक पहुँचाया। यह मुकाबले डाकबंगला मैदान पर दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे।

मेला परिसर में हुआ जवाबी कीर्तन कार्यक्रम सम्पन्न...

चरखारी मेला सहस्त्र श्री स्वामी गोवर्धन्नाथ के उपलक्ष्य में आयोजित टूर्नामेंट के साथ ही मेला में जवाबी कीर्तन कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मैचों में मोहम्मद जावेद, जावेद खान, सुनील चौधरी और जावेद अल्ताफ बतौर रेफरी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments