Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा के प्रति संवाहक बनी अंबेडकर पाठशाला, बच्चों को वितरित की गई पठन-पाठन सामग्री...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 


महोबा : जनपद में शिक्षा सेवा फाउंडेशन महोबा के तत्वाधान में संचालित नि:शुल्क अंबेडकर पाठशाला गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का संबल बन रही है। ग्राम रिछा स्थित अंबेडकर पाठशाला में सोमवार को फाउंडेशन के डायरेक्टर इन्द्र कुमार और अध्यक्ष अनिल कुशवाहा ने पहुंचकर शैक्षिक गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित की गई। अध्यक्ष अनिल कुशवाहा ने बताया कि 2 अक्टूबर को पाठशाला में 50 बच्चों से शुरुआत हुई थी, जो अब बढ़कर 105 हो चुकी है। सोमवार 11 नवम्बर 2025 को कुल 84 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बढ़ती संख्या को देखते हुए फाउंडेशन की ओर से बैठने के लिए फर्श, चटाई एवं पठन सामग्री उपलब्ध कराई गई है।

अध्यक्ष ने बच्चों को समय की महत्ता, दिनचर्या के पालन, तथा माता-पिता और गुरुजनों का आदर करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों से नियमित रूप से विद्यालय आने और अनुशासन बनाए रखने का आह्वान किया। वहीं फाउंडेशन डायरेक्टर इन्द्र कुमार ने सर्दी के मौसम को देखते हुए बच्चों से गर्म कपड़े पहनकर आने की अपील की। उन्होंने बताया कि महोबा जिले में वर्तमान में दो नि:शुल्क अंबेडकर पाठशालाएं संचालित हैं — पहली चरखारी नगर के रूपनगर खंदिया मोहल्ले में और दूसरी कुलपहाड़ तहसील के ग्राम रिछा में। फाउंडेशन का लक्ष्य है कि आने वाले समय में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी और पाठशालाएं खोली जाएं ताकि अधिक से अधिक गरीब बच्चों को शिक्षा का अवसर मिल सके।

इन्द्र कुमार ने सामाजिक, राजनीतिक और सहयोगी वर्ग से अपील की कि वे गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कॉपी, किताबें, पठन सामग्री या अन्य संसाधन दान कर इस सेवा कार्य में भागीदार बनें। इस अवसर पर पाठशाला संचालक आनंद पाल, सहयोगी शिक्षक मनीष अहिरवार, प्रवेश यादव, रूपेंद्र पाल सहित फाउंडेशन के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments