Ticker

6/recent/ticker-posts

अब उजिहनी गांव का थाना लगेगा पूरामुफ्ती, उच्च अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


प्रयागराज : जनपद में संदीपनघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उजहिनी आइमा (गोदाम) तथा चन्द्रसेन गांव के सीमांकन विवाद को लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा। गांव के दोनों जनपदों—प्रयागराज एवं कौशांबी—के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद के समाधान हेतु मंडलायुक्त प्रयागराज श्रीमती सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा, पुलिस आयुक्त जोगिंदर कुमार, जिलाधिकारी कौशांबी डॉ. अमित पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक कौशांबी राजेश कुमार सहित उच्च अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। ग्रामीणों की मांग और सीमांकन से जुड़ी जटिलताओं को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक स्तर पर जनसुनवाई कर उनकी राय जानी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी अंतिम निर्णय में ग्रामीणों के हित को सर्वोपरि रखा जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने अपनी समस्याओं, योजनाओं के लाभ, कानून-व्यवस्था तथा सुविधाओं की उपलब्धता के आधार पर अपने अनुभव साझा किए।

अधिकारियों ने नक्शे और राजस्व अभिलेखों के आधार पर दोनों गांवों की भौगोलिक स्थिति, सड़क कनेक्टिविटी, निकटतम तहसील व थाने की दूरी तथा दोनों जिलों से आवागमन की सुगमता का विस्तृत अध्ययन किया। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी विभागों की संयुक्त रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर शासन स्तर से अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उधर, ग्रामीणों की मांग पर उजिहिनी आइमा (गोदाम) गांव को पुनः थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज में शामिल किए जाने की प्रक्रिया पर भी प्रशासन ने विचार किया।

निरीक्षण के दौरान सर्किल अफसर, थाना प्रभारी संदीपनघाट व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, तहसीलदार सदर अनिल पाठक सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने ग्रामीणों से विस्तृत वार्ता करते हुए सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना।

Post a Comment

0 Comments