Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंचाया हॉस्पिटल...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गोहमलवापर कुटी के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, पिपरी थाना क्षेत्र के नराहियापर गांव निवासी कुलदीप पटेल पुत्र इंद्रजीत पटेल मंगलवार शाम अपने रिश्तेदारी में चरवा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव जा रहे थे। रास्ते में गोहमलवापर कुटी के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कुलदीप सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को चायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। सूचना पर परिजन भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर होने पर घायल को प्रयागराज के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments