Ticker

6/recent/ticker-posts

रिहुनिया गांव में लगाया गया भव्य मेला, मकर संक्रांति पर हुआ आयोजन...

रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा 

महोबा : जिले के चरखारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम रिहुनिया में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर विराट दंगल एवं भव्य मेले का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन स्वर्गीय कुंवर हरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र मर्दन सिंह द्वारा कराया गया। दंगल में दूर-दूर से आए नामचीन पहलवानों ने अपने-अपने दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कुश्तियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं आसपास के क्षेत्रों से लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनमें एमएलसी जितेंद्र सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष महोबा जयप्रकाश अनुरागी, राजू सिंह (खरेला), ब्लॉक प्रमुख सीमा कुशवाहा, सतेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट, राहुल यादव, विकास सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी शामिल रहे।

सभी अतिथियों का आयोजक मर्दन सिंह द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। आयोजन के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल का पूर्ण सहयोग रहा। रिवई पुलिस चौकी प्रभारी मलखान सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजक की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाने वाला बताया।

Post a Comment

0 Comments