ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत मनौरी रोड स्थित बालाजी हॉस्पिटल के सामने एक प्लॉट में किराए के मकान पर निवास कर रहे सोनू शुक्ला द्वारा अपने पुत्र संस्कार शुक्ला के जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्री नारायण कथा का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, रिश्तेदार, पड़ोसी एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। कथा के मुख्य अतिथि श्रृंगवेरपुर धाम के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य जी शाण्डिल्य महाराज रहे। उन्होंने कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए आध्यात्मिक विषयों पर सारगर्भित विचार रखे। महाराज जी ने समाज में व्याप्त ऊँच-नीच और भेदभाव को गलत बताते हुए कहा कि सनातन संस्कृति समता, प्रेम और सौहार्द का संदेश देती है। उन्होंने भगवान श्रीराम और निषादराज गुह की मित्रता का उदाहरण देते हुए बताया कि प्रभु श्रीराम ने कभी जाति या वर्ग के आधार पर भेदभाव नहीं किया, बल्कि सच्चे भाव और प्रेम को ही सर्वोपरि माना। कथा के दौरान महाराज जी ने प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाले माघ मेला 2026 को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 का माघ मेला विशेष आध्यात्मिक योग में आयोजित होगा, जो इसे अन्य वर्षों से अलग और अधिक भव्य बनाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से इस दिव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।
वहीं कार्यक्रम को लेकर आयोजनकर्ता सोनू शुक्ला ने बताया कि पुत्र के जन्मदिन को यादगार बनाने के उद्देश्य से धार्मिक आयोजन किया गया, ताकि परिवार और समाज में सकारात्मक संदेश जाए। आयोजन के अंत में प्रसाद रूपी भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सोनू शुक्ला, उनके पुत्र संकल्प शुक्ला, डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा, गिरजा शंकर पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, राम साहब टेलीकॉम टीम, जंग बहादुर टीम, रिंकू पेट्रोलर, सुग्गी लाल पेट्रोलर, अशोक पेट्रोलर सहित परिवार के सभी सदस्य एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ।
0 Comments