Ticker

6/recent/ticker-posts

झांसी में पंचायती राज सफाई कर्मियों का हुआ चुनाव सकुशल सम्पन्न....

रिपोर्ट- अंजना यादव

झांसी : जनपद ब्लॉक बंगरा में सफाई कर्मचारी ओम प्रकाश ने लोगो के प्रति अपनी बात रखी और संठन को मजबूत किया और बताया कि अगर संगठन नहीं होगा तो हम कर्मचारियों के प्रति लड़ाई नहीं लड़ सकते है, उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत सेवक संघ शाखा झांसी के तत्वाधान में ब्लॉक बंगरा का सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव बुंदेलखंड प्रभारी श्री संजय चौहान एवं मंडल अध्यक्ष श्री बिहारी लाल जी की देखरेख में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भारत सिंह ने की निर्वाचन प्रक्रिया में ब्लॉक अध्यक्ष पद पर श्री ओम प्रकाश कुशवाहा एवं उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार एवं महामंत्री पद पर गयादीन पाल कोषाध्यक्ष अशोक अहिरवार एवं संगठन मंत्री श्यामसुंदर तथा सह सचिव जगदीश प्रसाद अहिरवार एवं ब्लाक सतीश सहित समस्त पदों पर निर्वाचित हुए सभी का संचालन मनोहरलाल जिला महामंत्री ने किया तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त निर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश तथा ब्लॉक प्रभारी सतीश ने संयुक्त रूप से किया। चुनाव प्रक्रिया में समस्त कर्मचारियों में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चिरगांव धर्मेंद्र बाल्मी तथा मऊरानीपुर ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्यक्ष राजेश कुमार कोषाध्यक्ष संतोष कुमार तथा ब्लॉक बंगरा के कर्मचारियों में धनीराम मलिक मलखान सिंह काशीराम कुंजबिहारी राकेश रामकिशोर जानकी अहिरवार आदि उपस्थित रहे ।

श्रीमद भागवत कथा से पूर्व निकाली गयी कलश यात्रा....

झांसी : जनपद ब्लॉक बंगरा ग्राम पंचायत पठाकरका में कथा से पूर्व गांव के दिवाले मंदिर से स्थित दुर्गे माता मंदिर तक कलशयात्रा की गई आचार्य पंडित देवी गोरांगी एवं विशाखा भारद्वाज के सानिध्य में निकाली गई। जिसमें मुख्य यजमान बृषभान पाल व पत्नी गिरजा देवी ने सिर पर ताम्र कलश धारण किया श्रीमद् भागवत पुराण एवं कलश धारण किया। कलशयात्रा, दिवाले मंदिर से बड़ी माता मंदिर परिसर पहुंचे । इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत हुई। कथा के प्रथम दिन कथा वाचक आचार्य गोरांगी एवं विशाखा भारद्वाज ने श्रीमद भागवत कथा का महत्व समझाते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण मात्र से ही जीव आत्मा की मुक्ति हो जाती है।

Post a Comment

0 Comments