रिपोर्ट- सुनील जोशी, तौफीक अहमद
प्रयागराज : जनपद प्रयागराज में आगामी श्री राम जन्म भूमि बाबरी मस्जिद विवाद में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रस्तावित फैसले के मद्दे नजर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुए की जाने वाली तैयारी के सम्बन्ध में रविवार की रात थाना अध्यक्ष धूमनगंज समसेर बहादूर और चौकी प्रभारी नित्यानन्द सिंह ने बेगम बाजार बम्हरौली चौकी में पीस कमेटी की बैठक बुलाई, जिसमें थाना प्रभारी धूमनगंज ने धारा 144 को नजर में रखते हुए ये संदेश दिया की समाज में किसी प्रकार कोई झूठी अफवाह न फैलाएं और सारे लोग समाज में शान्ति बनाए रखने में मदद करें, जो अपराधी किस्म के लोग है वह यह जान लें कि अगर शान्ति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेंगें तो पुलिस प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाही कराई जायेगी ।
इस मौके पर हेड कांस्टेबल मेराज खॉ, दीपक, श्री चन्द्र, कमलेश, और व्यापार मण्डल अध्यक्ष अतुल केशरवानी, ग्राम प्रधान कमाल हासमी, राम जी प्रतिनिधि सिद्धार्थ नाथ सिंह, मुजफ्फर भाई, पूर्व पार्षद पप्पू भाई, सोनू साहु आदि लोगों की मौजूद रहे ।
0 Comments