ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : चरखारी बार एशोसिएशन के तहसील अध्यक्ष सुशील कुमार और यूनिस खान की अध्यक्षता में चरखारी के अधिवक्ताओं ने एक बाइक रैली निकाल,उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।जिसमें उन्होंने मांग की कि,तीस हजारी कोर्ट में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर की गई बर्बर कार्यवाही हमें मंजूर नहीं है।और पुलिस की उस कार्यवाही में बहुत सारे अधिवक्ता घायल हुए जो निंदनीय है। बार एसोसिएशन चरखारी ने अपने ज्ञापन में कहा कि,मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लानी जानी चाहिए।साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग भी किया है, इस बाइक रैली में मोहम्मद यूनुस खान राहुल मिश्रा, वीरपाल सिंह, नरेश लक्षकार, हरीश दिहूलिया, हरिश्चंद्र चौबे सहित एक सैकड़ा अधिवक्ताओं ने जाकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
0 Comments