रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा 
महोबा : जनपद महोबा के चरखारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जतौरा स्थित गौशाला में गोवंश की स्थिति अत्यंत दयनीय बताई जा रही है। गौशाला के अंदर दर्जनों गोवंश की हालत इतनी खराब है कि कई पशु कीचड़ में फंसे हुए हैं और भूख-प्यास से तड़प रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, गौशाला में न तो समय पर चारे-पानी की व्यवस्था की जाती है और न ही बीमार गोवंश के इलाज के लिए कोई पशु चिकित्सक आता है। ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण हालात दिन-प्रतिदिन और बिगड़ते जा रहे हैं।
गौ रक्षा समिति की जांच में खुली पोल...
मामले की जानकारी मिलते ही गौ रक्षा समिति उत्तर प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका सक्सेना ने मौके की स्थिति जानने के लिए ग्राम प्रधान लाल सिंह यादव (जतौरा) से बातचीत की। जब उनसे गौशाला की बदहाली पर सवाल किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया, जिससे ग्रामीणों में और आक्रोश बढ़ गया है। समिति ने इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने की बात कही है।
स्थानीय लोगों में रोष...
ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला के रखरखाव के नाम पर लाखों रुपये का बजट हर साल स्वीकृत होता है, लेकिन जमीन पर व्यवस्था नाम मात्र की दिखाई देती है। गोवंश की सेवा के लिए बने इस आश्रय स्थल में सफाई व्यवस्था, जल निकासी, और चारे की कोई व्यवस्था नहीं है।
प्रशासन से कार्यवाही की मांग...
ग्रामवासियों और गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए और सभी गौशालाओं की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।
0 Comments