ब्यूरो रिपोर्ट- सुरेश सिंह, राहुल कुमार
कौशाम्बी : जनपद में सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोहंदा मोड़ के पास मोपेड सवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर xuv सवार ने जबरदस्त टक्कर मारी जिसमे पति और पत्नी गभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज ने पहुंचकर एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया दिया है, जानकारी के अनुसार जिला फतेहपुर के रूना पैना खुर्द गाजीपुर निवासी रामप्रकाश पुत्र मुरली अपने पत्नी के साथ परास निवासी साढऊ शिव भूषण के यहॉ निमंत्रण खाने आये थे वापस घर जाते समय हादसा हो गए जहां मौके पर अझुवा पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवा दिया।
0 Comments