Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस की मुठभेड़ में इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, अवैध तमंचा कारतूस बरामद...

रिपोर्ट-विमलेश कुमार 

प्रयागराज : जनपद में थाना ऊंज पुलिस को रविवार देर रात बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस टीम ने 25,000 रुपए के इनामी गैंगस्टर जावेद अहमद पुत्र शाहिद अहमद निवासी पुरानी बाजार बिहका थाना पूरामुफ्ती को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दिनांक 26 अक्टूबर 2025 समय लगभग रात 11:35 बजे, वहीदा मोड़ से आ रहे अभियुक्त को पुलिस ने कालिंजर मोड़ नहर पुलिया के पास रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में जावेद अहमद के दाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। घायल अवस्था में अभियुक्त को तत्काल डीघ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। पुलिस ने उसके कब्जे से नाजायज तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। बताया गया कि जावेद अहमद गोकशी और गोतस्करी से जुड़े कई मामलों में वांछित था। मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने पहुंचकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत की गई है। अभियुक्त की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने दी मुठभेड़ की जानकारी...

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पहली कार्यवाही थाना ऊंज पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त टीम द्वारा की गई। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वहीदा मोड़ की ओर से आ रहे वांछित अभियुक्त मोहम्मद जावेद अहमद पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शाहिद अहमद निवासी पुरानी बाजार बिहका थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज (उम्र 40 वर्ष) को कालिंजर मोड़ नहर पुलिया के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में अभियुक्त के दाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 315 बोर का नाजायज तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा बिना नंबर की स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। घायल अभियुक्त का इलाज डीघ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई है।

वहीं दूसरी सफलता थाना गोपीगंज पुलिस एवं एसओजी टीम को मिली, जिन्होंने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपए के इनामी गौ तस्कर मुनव्वर पुत्र जलील निवासी अमवां माफी थाना गोपीगंज जनपद भदोही (उम्र 50 वर्ष) को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त लंबे समय से गोकशी और गोतस्करी के मामलों में वांछित थे और इनकी गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।

Post a Comment

0 Comments