रिपोर्ट - राजकुमार

सरकारी नाले में हो रहा है अवैध निर्माण, अधिकारी मौन, धूमनगंज थाना क्षेत्र के पोंगहट पुल के नीचे ,नाले पर हो रहा है निर्माण । एडीए और अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है निर्माण, .इसी प्रकार चंद्रोल हॉस्पिटल की तरफ भी हो गया है नाले की जमीन पर कब्जा ,नहीं कर सका कुछ सरकारी महकमा, प्रयागराज के थाना दमन छेत्र का मामला ।
0 Comments