रिपोर्ट- राहुल कुमार
कौशाम्बी : सैलाबी गांव में सात दिनों से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन चल रहा है, जिस पर पंडित देवनारायण महराज का कहना है कि भक्ति से बड़ा कोई रस नही इस लिए भक्ति करें ।
सैलाबी गांव में चल रही भागवत कथा में कसिया पश्चिम से आये हुए पंडित देव नारायण महराज ने कहा कि जीवन मे सबसे बड़ी प्रभू भक्ति है। श्रीमद भागवत कथा में उपस्थित कार्यकर्ता आशीष कुमार दुबे,राजेश कुमार दुबे,पुनीत कुमार तिवारी,शिवम तिवारी,धीरज तिवारी,उमेश तिवारी, शिवा कांत तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
1 Comments
Bahut Sundar program hua hai ,, very nice ji,,
ReplyDelete