ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत सिंह ने महामंत्री पद से अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उन्हें अधिवक्ताओं का सहयोग मिला, तो वे बार एसोसिएशन को नई दिशा और पहचान देंगे। अजीत सिंह ने कहा कि तहसील परिसर में किसी भी अधिवक्ता का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए वह जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि वे महामंत्री पद पर विजयी हुए तो तहसील परिसर में आने वाले सभी वाद-कार्य और अधिवक्ताओं की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। अजीत सिंह ने यह भी कहा कि तहसील से भ्रष्टाचार और घूसखोरी को समाप्त कर बार एसोसिएशन को मजबूत और पारदर्शी संस्था बनाया जाएगा।
उन्होंने भरोसा जताया कि अधिवक्ता साथियों का समर्थन मिला तो इस बार बार एसोसिएशन में नए आयाम देखने को मिलेंगे। अधिकतर अधिवक्ताओं का शोषण कानून को और लेखपालों द्वारा होता है इन दिनों चायल तहसील में तहसीलदार द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है सबसे पहले उसी से हमारी लड़ाई होगी। अधिवक्ताओं से अपील की कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि वे अधिवक्ता हितों के लिए ठोस कदम उठा सकें।
0 Comments