Ticker

6/recent/ticker-posts

बमरारा प्रधान ने गौ संरक्षण और गौ संवर्धन योजना को दिखाया ठेंगा, जिम्मेदार बने मूक दर्शक....

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ प्रधान ऐसे हैं जो सरकार और अधिकारियों की एक नहीं मानते, यही हाल है बमरारा की गौशाला का जहां न भूसा है,न पानी है और ना टीन शेड है और ऊपर से प्रधान भी कई कई दिनों के लिए गायब हो जाता है।

जिससे गौशाला में मौजूद गोवंश गौशाला से निकलकर बाहर हो गया और बमरारा क्षेत्र के किसानों के लिए सर दर्द बन गया।यह अन्ना पशु जिस खेत में भी जाते हैं वहां किसान की फसलों को सफाचट कर देते हैं।इससे परेशान ग्राम वासियों ने उप जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों को शिकायत कर,गौशाला को सुचारू रूप से संचालित कराए जाने की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments