रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव में प्रसव के बाद एक महिला की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मखऊपुर निवासी शिवलोचन की पत्नी धनंजय (उम्र लगभग 30 वर्ष) को मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने नेवादा स्थित पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन अचानक महिला का ब्लड प्रेशर लो होने लगा। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों ने बीच रास्ते में ही तिल्हापुर मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां भी कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे प्रयागराज के अक्षय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
0 Comments