Ticker

6/recent/ticker-posts

बकाया वसूली के चलते विद्युत विभाग की टीम ने मंझौल गांव में 15 कनेक्शन काटे, ...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद में पिछले कई महीनों से विद्युत विभाग की राजस्व वसूली लगातार कम हो रही थी। जिसे देखते हुए उपखंड अधिकारी ने बड़े विद्युत बकायेदारों के सूची बनाकर उनके कनेक्शन विच्छेद करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बीती रात विद्युत विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए मझोल गांव में जिनके कनेक्शन के बिल एक लाख के आसपास थे।ऐसे 15 कनेक्शन धारकों को चयनित कर,टीम भेज उनके कनेक्शन कटवा दिए हैं। जिससे बड़े बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है विद्युत विभाग की टीम में अयाज खान, हफीज अहमद, अरविंद, सोनू शामिल रहे।


कार्यक्रम में 10 कलाकारों के सामने श्रोताओं की कमी, ने कलाकारों हुए मायूस...

महोबा : जनपद में गोवर्धन मेला मंच पर आयोजित कबीरपंथी भजन में बांदा से आई टीम ने तो समा बांधने का खूब प्रयास किया, परंतु उनके प्रयासों के बाद भी श्रोताओं की संख्या नहीं बढ़ी तो कलाकार भी मायूस हुए। ऐसे में पालिका प्रशासन और पालिका अध्यक्ष द्वारा गोवर्धन मेले में किया गया नया प्रयोग फ्लॉप शो साबित हुआ। इससे पता चलता है कि पालिका प्रशासन मेले के प्रति कितना गंभीर है।गोवर्धन नाथ जो मेला अनवरत धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कराता चला आ रहा है।और मेले के सभी कार्यक्रमों में अब तक दर्शकों और श्रोताओं का गोवर्धन मेले को लगातार सहयोग देता चला आ रहा था,परंतु पालिका प्रशासन के नए प्रयोग लोगों को आकर्षित नही कर पा रहे हैं।रात्रि 8:30 बजे कार्यक्रम का शुभारम्भ जय प्रकाश अनुरागी ने किया और रात्रि 10 बजे तक कार्यक्रम मे श्रोताओं की संख्या बहुत कम दिखलाई पड़ी है ।

Post a Comment

0 Comments