Ticker

6/recent/ticker-posts

परमट चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग, लगभग 15 लाख का सामान जलकर हुआ खाक......


रिपोर्ट-अमित मिश्रा


झांसी : जनपद में जहाँ एक तरह लॉक डाउन की बजह से सभी दुकान व प्रतिष्ठान बंद पड़े हुए है वही बन्द दुकान में अचानक हुए शॉट सर्किट से आग लग गयी, आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान में रखा पंखा कूलर टीवी का सारा सामान जलकर खाक हो गया, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । 

आपको बता दें कि मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के परमट चौराहे पर खुली राकेश अग्रवाल की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शॉट सर्किट के कारण सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे आग लग गयी। आग की लपटें इतनी तेज व भयावह थी। कि उसे देख आग पर काबू पाना मुश्किल लग रहा था। तत्काल इसकी सूचना लोगो द्वारा कोतवाली पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम को दिया । 

मौके पर पहुँचे फायर बिग्रेड टीम के साथ फायर बिग्रेड प्रभारी नरेंद्र कुमार मिश्रा ने करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझती तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया था। दुकान मालिक राजेश अग्रवाल में बताया कि उसकी दुकान में रखा लगभग 15 लाख का सामान जल चुका है घटना की सूचना मिलते ही मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव और पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार में मौका मुआयना कर उचित मुआवजा दिलाये जाने का आश्वाशन दिया है । 

Post a Comment

0 Comments