Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉक डाउन में ईद-उल-फितर त्यौहार के दृष्टिगत डीएम-एसपी ने परखी जनपद की शांति व्यवस्था.....


ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में 25 मई 2020 को लॉक डाउन में ईद-उल-फितर त्यौहार के दृष्टिगत जनपद की शांति व्यवस्था को परखने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लेने हेतु जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने महोबा शहर के आल्हा चौक, परमानन्द चौक, ऊदल चौक, सुभाष चौकी, ईदगाह आदि विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया।
शहर भ्रमण के दौरान ईद पर शांति व्यवस्था हेतु नियुक्त किये गए मजिस्ट्रेट और पुलिस विभाग के अधिकारी गण अपने-अपने कार्य क्षेत्र में मुस्तैद पाए गये।इस दौरान डीएम और एसपी ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि जनपद की शान्ति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो और लॉक डाउन के मद्देनजर सामाजिक, शारीरिक दूरी का कठोरता से पालन सुनिश्चित करायें।उन्होंने शहर के मुख्य बाजार में लाउड स्पीकर के माध्यम से जनसमान्य को जागरूक किया कि ईद की नमाज़ घर में ही पढ़ें और सोशल डिस्टेंसिंग दो गज की दूरी बनाए रखें।शहर भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी ने विभिन्न स्थानों पर दुपहिया वाहन पर दो सवारी पाए जाने तथा मास्क न लगाए होने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 50 से अधिक लोगों के चालान कराए, डीएम ने जनपदवासियों को आगाह करते हुए कहा कि श्रमिक ट्रेन से ग़ाज़ियाबाद से आये प्रवासी मजदूरों में से 26 की पूल सैंपलिंग की गई थी,जिनमें से 5 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, इसलिए अब सभी को और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।उन्होंने बताया कि 5 में से 4 तहसील कुलपहाड़ क्षेत्र के हैं और 1 श्रमिक तहसील चरखारी से है।उन्होंने सम्बन्धित एसडीएम को निर्देशित किया कि जो लोग ट्रेन से आये हैं उनको क्वारन्टीन करते हुए कड़ी निगरानी में रखा जाए, इस दौरान डीएम-एसपी ने जनपदवासियों को ईद पर आपसी भाईचारा, शांति एवं सौहार्द का अविस्मरणीय परिचय देने पर बधाई दी तथा उनके सुख एवं समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि कोरोना नाम की प्राकृतिक आपदा से हम सब मिलकर लड़ें और शासन द्वारा लॉक डाउन में जो गाइडलाइन जारी की गयी है उसका पालन करें।उन्होंने कहा कि मास्क जरूर लगाएं और फ़ोन में आरोग्य सेतु एप्प अनिवार्य रूप से डाऊनलोड करें ।

Post a Comment

0 Comments