Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉक डाउन 4 में व्यापारियों को मिली राहत, बैठक कर उप जिलाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश...


रिपोर्ट-अमित मिश्रा


झांसी : जनपद में कोरोना संक्रमण के चलते जहाँ विगत लगभग दो माह से पूरे देश मे लॉक डाउन बना था। वही लॉक डाउन 4 के लगते ही देश के प्रधानमंत्री द्वारा लोगो को कुछ राहत दी गयी। जिसके चलते जिले के अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश देकर जिले के व्यापार वर्ग के लोगो सहित आम जन मानस को राहत दी गयी। जिसके चलते उपजिलाधिकारी द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद रहे। मउरानीपुर तहसील के सभागार में नगर के व्यापारियों के साथ उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने बैठक ली। जिसमे क्षेत्रीय विधायक बिहारीलाल आर्य भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में उपजिलाधिकारी द्वारा व्यापारियों के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में दुकानों के खुलने समय निर्धारित किया गया। साथ ही व्यपारियो से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बिना मास्क के सामान न देने की बात कही, इस मौके पर व्यपारियो ने भी भरपूर सहयोग करने का आश्वाशन दिया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, तहसील दार राकेश कुमार, कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह साहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारी मौजूद रहे ।


Post a Comment

0 Comments