Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत रत्न राजीव गाँधी के 29 वां सहादत दिवस पर कैम्प कार्यालय चरखारी में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा....


ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में भारत माता के विज्ञान पुत्र, संचार क्रांति के अग्रदूत, आधुनिक भारत के निर्माता, दुनिया के खूबसूरत प्रधानमंत्रियों में शुमार देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री, लिट्टे जैसे खूंखार आतंकवादियों से सीधे संघर्ष करने का साहस रखने वाले, कुशल पायलट, भारत रत्न राजीव गाँधी के 29 वां सहादत दिवस पर कैम्प कार्यालय चरखारी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजीव गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई और देश के लिए किए गए उनके कार्यों को याद किया गया। पीसीसी सदस्य खेमचंद्र अहिवार ने कहा कि पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने 18 वर्ष के युवाओं को वोट देने अधिकार दिलाया था। वही नफीसा अली सिद्दीकी ने कहा पंचायत व स्थानीय निकाय निर्वाचन में आरक्षण व्यवस्था लागू कर महिलाओं को संवैधानिक अधिकार स्व राजीव गांधी की पंचायती व्यवस्था से मिली। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष आफाक सरवर, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष नफीसा अली, खेमचन्द्र अहिरवार, राहुल मिश्र एडवोकेट शहनशाह अली, राम सिंह राजपूत आदि सोशल डिसटेन्स का पालन कर पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के चित्र पुष्प आर्पित कर श्रृदांजलि दी व उनके जीवन पर प्रकाश डाला है ।


Post a Comment

0 Comments