रिपोर्ट-संजीत कुमार
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के कादिलपुर गांव में स्थित एक तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, मृतक का नाम गुड्डू पुत्र रामविलास की मौत बताया जा रहा है ।
आपको बता दें कि परिजनों के अनुसार मृतक किसी बहाने से गांव के बाहर स्थित तालाब की तरफ गया था जब काफी समय से घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया खोजबीन करने पर पता चला कि वह तालाब में डूब गया है तब ग्रामीणों की मदद से उसे तालाब से बाहर निकाला गया।
मृतक गुड्डू के चार बच्चे हैं और इसकी पत्नी की मृत्यु तीन महीने पहले ही हो चुकी है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पिपरी थाना की पुलिस ने लाश का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है वहीं इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
0 Comments