Ticker

6/recent/ticker-posts

बेरबई गांव के 3 मकानों में लगी आग, खाने पीने के सामान के साथ ज़रुरत के समान जलकर हुए खाक....

रिपोर्ट-अमित मिश्रा

झांसी : जनपद में मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बेरबई गांव में अज्ञात कारणो के चलते तीन मकानों में भीषण आग लग गई, धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर तीन मकानों को अपनी चपेट में ले लिया, आग की लपटों को देख ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए और सूचना पुलिस व फायर बिर्गेड की टीम को दिया ।

आपको बता दें कि रविवार की दोपहर मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बेरबई में अज्ञात कारणों के चलते गोविन्ददास पुत्र घासीराम के मकान में आग लग गयी, जिसमे घर मे रखा गेंहू व कृषि पाइप जलकर राख हो गए, घटना के समय पूरा परिवार बाहर था, आग की लपटों को देख पड़ोसी अलख पुत्र भगवानदास आग बुझाने लगा, लेकिन तेज हवा के प्रकोप के चलते आग फैलती गयी । और अलख के मकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, धीरे धीरे आग बलवान पुत्र लक्ष्मण के भी मकान तक पहुच गयी, जिसके बाद तीनों मकान एक साथ जल उठे। और पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीण आग बुझाने में लग गए । घटना की सूचना टोडिफतेहपुर पुलिस को दिया, टोडी थाना प्रभारी शेरपाल सिंह पुलिस बल, फायर बिर्गेड टीम के साथ मौके पर पहुँचे हो आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग का बिकराल रूप देख उन्होंने तत्काल दूसरी फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलवाई, जिसके बाद वमुश्किल आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक आग बुझती तब तक आग ने ग्रामीणों का सब कुछ जलाकर राख कर दिया। घटना की सूचना तहसील प्रशाशन को दी गई ।

Post a Comment

0 Comments