Ticker

6/recent/ticker-posts

एसडीएम सदर ने सुबह सब्जी मंडी के निरीक्षण में मास्क और सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन नही करने वालों पर किया कार्रवाही.....


ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में 21 मई 2020 को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु सुबह एसडीएम सदर राजेश यादव ने कीरत सागर तट पर लगायी जा रही सब्जी मंडी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मोहन ट्रेडर्स, रोशनी फ्रूट कम्पनी, सानू ट्रेडर्स आदि के संचालकों मो फिरोज, हबीब, मो इजरायल, साहिल राईन एवं राजा राईन आदि के द्वारा सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन न करने तथा बिना मास्क के सब्जी का विक्रय करते पाए जाने पर कार्रवाही करते हुए उनका लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए ।

Post a Comment

0 Comments