Ticker

6/recent/ticker-posts

अब सीएचसी-पीएचसी को भी ओपीडी सेवा शुरू करने की हरी झंडी, कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक होगा इलाज, सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षकों दिए निर्देश...महोबा

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में 17 जून 2020 को शहरी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अब ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को भी चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा, जिला चिकित्सालयों में ओपीडी सेवा चालू होने के बाद अब सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी शुरू की जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुमन ने इसके लिए सभी चिकित्साधीक्षकों व चिकित्सा प्रभारियों को पत्र भेजकर कोविड-19 की गाइड लाइन के मुताबिक तत्काल सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया था। इसी बीच लॉकडाउन के चैथे चरण के बाद सरकार के निर्देश पर जिला चिकित्सालयों में ओपीडी सेवा चालू कर दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ता था। उनकी इस समस्या को देखते हुए अब जिले की सभी सीएचसी व पीएचसी में ओपीडी सेवाएं शुरू हो रही हैं। सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर पूरी सतर्कता के साथ ओपीडी में मरीज देखे जाएंगे। अस्पताल में शारीरिक दूरी के पालन की तरफ विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मरीजों को चिकित्सक कक्ष में भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा मरीजों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने को भी कहा गया है। जनपद में 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 14 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दो नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। स्वास्थ्य केंद्रों में बरती जाएंगी सावधानियां स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाएगी, एक रोगी के साथ एक ही तीमारदार को प्रवेश मिलेगा, मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा, जुकाम, सर्दी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ वाले रोगियों की जांच व उपचार के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था रहेगी। गैर संचारी रोग जैसे शुगर, उच्च रक्तचाप वाले रोगियों को कम से कम एक महीने की दवा दी जाएगी, ताकि ऐसे रोगी बार-बार स्वास्थ्य केंद्र न आएं, ओपीडी कक्ष में हाथ धोने की व्यवस्था रहेगी, डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मास्क, ग्लब्स का उपयोग करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments