Ticker

6/recent/ticker-posts

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला जलाया कर वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई का बलिदान दिवस मनाया गया...


रिपोर्ट-अमित मिश्रा


झांसी : जनपद में गुरुवार हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ओ के द्वारा चीन के राष्ट्रपति जिमपिग का फोटो जलाया रानी लक्ष्मी बाई तिराहा पर पुतला फूका गया चीनी सैनिको द्वारा गलवन घाटी में भारतीय सेना पर धोखे से हमला का विरोध व आक्रोश जाहिर किया शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में जयकारे व नारे लगाए भारत माता की जय,वंदे मातरम पुष्पेंद्र सिंह राजपूत के नेतृब में जिमपिग के पुतला दहन में कई कार्यकर्ता साथ रहे देशवासियो द्वारा एक जुट के साथ चीनी सामानो का वहिष्कार ही सहीदो के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी और साथ में वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई का बलिदान दिवस मनाया गया, यह श्रद्धांजलि डाकखाने चौराहा पर मनायी गयी सभी ने रानी लक्ष्मी बाई प्रतिमा पर माल्यार्पर्ण कर उनको सत सत नमन किया, पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत, विजेन्द्र सिंह, अनिल डेंगरे, धीरेन्द्र झा, उमेश ताम्रकार, राहुल पांडेय, वाशु, अभिषेक राजावत एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments