Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट चार दिन में 30 फीसद बढ़ा, जनपद में 69 फीसद संक्रमित मरीज हो चुके हैं स्वस्थ, 16 मरीजों का बांदा मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में 26 जून 2020 को कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट स्वस्थ होने की दर दिन प्रतिदिन बेहतर हो रहा है, पिछले चार दिनों में 17 मरीजों के स्वस्थ होकर अपने घर जाने के बाद ग्राफ बढ़कर 69 प्रतिशत पर पहुँच गया है इसके साथ ही कुछ दिनों से कोई नया केस नहीं मिलने से स्वास्थ्य महकमा राहत महसूस कर रहा है, जनपद में अभी तक 4621 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 4104 की रिपोर्ट आ चुकी है शेष रिपोर्ट पेंडिंग हैं चार दिन पूर्व पाजिटिव मरीजों की संख्या 54 थी जिसमें से मंगलवार को सात, बुधवार को सात, बृहस्पतिवार को दो तथा शुक्रवार को एक मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर वापस लौट चुके हैं इन सभी की रिपोर्ट लगातार दो बार निगेटिव आई है । चार दिनों में 17 मरीजों के रोगमुक्त होने से जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 39 से बढ़कर 69 प्रतिशत पर पहुंच गया है यहां कोरोना रोग मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 38 हो गई है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुमन ने बताया कि कोरोना से रिकवरी रेट काफी अच्छा है ज्यादातर स्वस्थ हुए मरीज 25 से 40 आयु वर्ग के हैं उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने की वजह से वह ठीक हो गए। अभी तक जनपद में कोरोना वायरस से सिर्फ एक की मौत झांसी में हुई है जनपद में कोरोना को लेकर घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है विभाग के पास पर्याप्त संसाधन हैं । अब नई गाइड लाइन के मुताबिक मरीज डिस्चार्ज होंगे, सीएमओ ने बताया कि शासन की नई गाइड लाइन में डिस्चार्ज करने की नीति में बदलाव किया गया है। लक्षणविहीन रोगियों एसिम्प्टोमैटिक रोगियों को अगर कोई लक्षण नहीं हैं तो भर्ती की तिथि के दसवें दिन बिना किसी जांच के डिस्चार्ज किया जाएगा लेकिन ऐसे मरीजों को सात दिनों तक होम क्वॉरंटीन में रहना होगा, शुरुआती लक्षण वाले अथवा हल्केध्कम तीव्रता के लक्षण वाले रोगियों को हल्की खांसी, बुखार, गले में दर्द, गले में खराश है तो ऐसे रोगियों को डिस्चार्ज करने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि डिस्चार्ज से पूर्व रोगी तीन दिन तक लक्षण विहीन हैं, ऐसी स्थिति में रोगी की जांच ट्रू नाट मशीन द्वारा लक्षण विहीन होने के तीन दिवस पश्चात अथवा भर्ती की तिथि के 12वें दिन दोनों में से जो तिथि बाद में आती हो की जाएगी, जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर मरीज को डिस्चार्ज किया जाएगा ।


Post a Comment

0 Comments