कौशाम्बी : जनपद में थाना कोखराज क्षेत्र में के भरवारी चौकी के बगल से कुन्टलो बारूद के साथ कई गाडियों से दो दिन में खतरनाक किस्म के पडाका समाग्री नायबतहसीलदार दीक्षा पाण्डे के नेतृत्व में बिस्फोट के विवेचना इंस्पेक्टर कोखराज अनिल कुमार के साथ भरवारी एसआई कमलेश शर्मा पुलिस बल के साथ खाली करवाया गया है, जिसमे कई लाख रुपये के जीवित पटाखा मौजूद थे, कुछ नष्ट कर दिया गया है बाकी पटाखा मालिक के गोदाम में रखवा दिया जो संदेह के घेरे में है, 4 मई को नगर पालिका भरवारी के पुरानी बाजार पुलिस चौकी के कुछ दूरी पर एक अवैध पटाखा फैक्ट्री कस्बे के स्थानीय निवासी हैदर अली और उसके भाई के द्वारा संचालित किया जाता था जिसमे इसी कस्बे के दलित समाज के मजदूर पटाखा बनाने का काम कर रहे थे, लॉक डाउन में पूरा देश बंद था लेकिन फैक्ट्री में काम बराबर चल रहा था, इसी के चलते फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थीं, जिसमें कई मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी पुलिस ने जांच के नाम पर फैक्ट्री को सील कर दिया था, इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए उससे संबंधित कई अन्य गोदामों को भी पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सील करा दिया है अब देखना यह है कि यह गोरखधंधा बंद होता है या फिर विभागीय शिथिलता के चलते फलता फूलता रहेगा ।
0 Comments