रिपोर्ट-अमित मिश्रा
झांसी : जनपद में मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला कटरा में सोमवार की दोपहर दुकान पर बैठे युवक ने घर के अंदर जाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया, घटना की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में एक युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला कटरा निवासी अंकित पुरवार पुत्र संतोष पुरवार उम्र 30 वर्ष में सोमवार की दोपहर अपनी दुकान पर बैठा था तथा खाना खाने अपने घर पर गया और कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, फांसी लगाने की सूचना मिलते ही परिवार के सभी लोग आनन फानन पर मौके पर पहुंचे और फांसी के फंदे से उतारकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। फांसी लगाई जाने की वजह क्या रही किस बात से छुब्ध होकर फांसी लगाई यह स्पष्ठ नही हो सका, फिलहाल एक जवान युवक की मौत से पूरे परिवार में मातम सा छा गया है ।
0 Comments