रिपोर्ट-अमित मिश्रा
झांसी : इन दिनों लॉक डाउन में जहां सभी कोचिंग क्लासेस एवं विद्यालय कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े हुए हैं ऐसे में प्रतिभाशील छात्र-छात्राओं का मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व नगर के विद्यालयों के शिक्षकों के सहयोग से तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवस्तव बा नेशनल एकेडमी के प्रबंधक प्रमोद सिंह ने नगर के सभी विद्यालयों के शिक्षकों के साथ मिलकर आर्ट एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे बच्चों का अलग से एक ग्रुप बनाया गया तथा बड़े बच्चों का अलग ग्रुप बनाया गया। तथा सभी से देश में चल रही कोरोना जैसी महामारी पर कला व निवन्ध के माध्यम से अपने अपने विचार व्यक्त करने को कहा गया, जिसमें सभी प्रतिभा शील बच्चों द्वारा अपने घरों में बैठकर एक से बढ़कर एक कला वा निबंध लिखे गए, जिसका गठित की गई जजों की टीम द्वारा निर्णय लिया गया और प्रतिभाशाली बच्चों को मऊरानीपुर तहसील सभागार के सभागार में शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि मऊरानीपुर नगर में बहुत ही प्रतिभाशाली बच्चे है जिन्होंने कोरोनावायरस महामारी पर बहुत अच्छे अपने विचार व्यक्त किए हैं साथ ही यह हमारे देश का भविष्य है जिन्हें कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए जागृत करना अति आवश्यक है साथ ही घर बैठकर अपनी समय का कैसे सदुपयोग करते हैं इस प्रतियोगिता के माध्यम से बताया गया, इस प्रतियोगिता में सेंट मेरिज स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, नेशनल अकैडमी, पीएस अग्रवाल, सहित नगर के अन्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया, उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को मिले सम्मान से बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है ।
0 Comments