ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में 15 जून 2020 को वायरस कोविड 19 से लोगों को बचाने में डाक्टर, एएनएम, आशा सहित स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर मुस्तैदी से ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं, स्वास्थ्य टीमें ऐसे लोगों की जांच में जुटी है प्रदेश से बाहर से आए हैं, कोरोना से लड़ाई में ऐसे योद्धा को हम सलाम करते हैं यह बातें सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहीं है, उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी योद्धा की तरह अपने कर्तव्य को अंजाम दे रहे हैं घर-घर जाकर लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहे हैं संक्रमित मरीजों का इलाज कर उन्हें ठीक कर रहे हैं, इन योद्धाओं के साथ अभद्र व्यवहार समाज को शर्मसार करता है इनका सम्मान करना हरेक की जिम्मेदारी है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुमन ने कहा कि लोग डाक्टर को भगवान से जोड़ते हैं। शायद इसलिए लोग अति गंभीर बीमारियेां में भी जीवन की उम्मीद में आते हैं। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम उनकी जान बचाने में पूरी ताकत लगा दें, यह हमारा काम है। उन्होंने मीडिया कर्मियों की भी सराहना किया, उन्होने कहा कि कोरोना काल में लोगों की सेहत से जुड़ी छोटी से छोटी बात समाचार पत्रों व चैनल के माध्यमों लोगों तक पहुंचकर मीडिया कर्मी अपना कर्तव्य अच्छी तरह निभा रहे हैं। समारोह में डॉक्टर प्रयागदत्त, डॉक्टर सुनील सचान, डॉक्टर विनोद, डॉक्टर योगेंद्र कुमार, डॉक्टर दिवाकर प्रता सिंह, डॉक्टर पीडी अवस्थी, डॉक्टर सुशील खरे, यूएचसी मनोज कुमार लाल, फार्मेसिस्ट सुरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र राजपूत, जितेंद्र कुमार, एएनएम सीमा चैरसिया, फिरोज अहम, आशा मालती वर्मा, सहित रामभगत और शशिकांत को माला पहनाकर, उपहार देखकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर एसीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद, समाजसेवी शरद दाऊ तिवारी सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।
0 Comments