Ticker

6/recent/ticker-posts

पिपरी पुलिस ने 5 हजार के इनामिया 1 गौबधिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार....


ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन और क्षेत्राधिकारी चायल कृष्ण गोपाल सिंह के कुशल निर्देशन में थाना पिपरी पुलिस के प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार मय हमराह पुलिस द्वारा मु0अ0स0 412/19 धारा 3/5 (क) /8 गौवध निवारण अधिनियम एवं 11 (घ) पशुक्रूरता अधिनियम में वान्छित एवं 5 हजार का पुरस्कार घोषित एक नफर अभियुक्त अबरार पुत्र अफसार निवासी चीतानगर थाना धूमनगंज जनपद प्रय़ागराज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । इसी तरह थाना सरांय अकिल में दिनांक 9 जून को ग्राम रानीपुर में क्रिकेट खेलनें के दौरान मैदान से भैंसो के गुजरनें को लेकर हुए विवाद एवं मारपीट की घटना के सम्बन्ध मे पंजीकृत मु0अ0स0 190/20 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504, 506, 452 भादवि, 3 (2) 5/3 (1) ध SC/ST ACT से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण मशरुलउलहक पुत्र मतीन उलहक, मकसूदउल हक पुत्र अनवरबेग निवासी गण ग्राम रसूलपुर सुकवारा उर्फ रानीपुर थाना सरांय अकिल जनपद कौशाम्बी को पुलिस हिरासत में लिया गया, साथ ही विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

इसी तरह थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक प्रमोद कुमार राय मय हमराह पुलिस द्वारा मु0अ0स0 66/20 धारा 354 (क) 506, 306 भादवि में वान्छित एक नफर अभियुक्त बबलू पुत्र जगन्नाथ निवासी इब्राहिमपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया है ।

Post a Comment

0 Comments