Ticker

6/recent/ticker-posts

गौवध के मुकदमों में वांछित चल रहे 15 हजार के इनामियां 2 गौतस्करों को चरवा पुलिस ने मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार....


रिपोर्ट-अवनीश कुमार


कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में दिनांक 15 जून के दिन चरवा पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अरई सुमेरपुर के जंगल में नाले के पास कुछ व्यक्ति गौवध करने की फिराक में है, इस सूचना पर चरवा पुलिस द्वारा मौके पर जाकर दबिश दी गई, जिस पर अभियुक्तों द्वारा खुद को पुलिस से घिरता देख फायरिंग की गई ।


जिसके बाद अपने बचाव में जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा फायर किया गया । इस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय गौतस्कर, इनामी अपराधी महबूद को पैर में गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही एक और इनामी अपराधी माइकन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके कब्जे से एक गौवंश के साथ जानवर काटने के औजार, एक अदद तमंचा एवं कई राउंड कारतूस बरामद हुआ है ।


इन अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद प्रयागराज एवं कौशाम्बी में गौवध के अपराध पंजीकृत हैं, महबूद अहमद पुत्र मंसूर अहमद निवासी ग्राम भीटी पीपल गांव थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, माइकल पुत्र सुंदरी फकीरे निवासी ग्राम सिरयावां कला थाना चरवा जनपद कौशाम्बी के रहने वाले बताये जा रहें हैं ।

Post a Comment

0 Comments