Ticker

6/recent/ticker-posts

लालापुर पुलिस ने एक अभियुक्त को देसी जिंदा बम के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल....

रिपोर्ट-राहुल द्विवेदी


प्रयागराज : जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक यमुनापार एवं क्षेत्राधिकारी बारा के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत लालापुर पुलिस ने एक अभियुक्त को देसी जिंदा बम के साथ किया गिरफ्तार भेजा जेल ।गौरतलब हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज ने जिले भर में पाताल नामक अभियान चलाया है जिसमें प्रयागराज पुलिस की मंशा है कि क्षेत्र में अपराधी एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर यह अभियान सफल दिख रहा है इसी क्रम में लालापुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की क्षेत्र के नौड़िया से अमिलिया नौडिया बैरियर की तरफ एक व्यक्ति झोले में लेकर कुछ जा रहा है जो कि संदिग्ध है जिसकी सूचना पर थाना अध्यक्ष लालापुर के निर्देशन में उप निरीक्षक उमेश यादव अपने हमराही संग पहुंचकर उठती पर नजर डाली पीछे से जाकर युवक को पकड़ लिया गया जिसकी निशानदेही पर उसके पास एक देसी तमंचा, 12 बोर की पांच कारतूस एक जैसी जिंदा बम बरामद किया कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम श्री प्रकाश द्विवेदी उर्फ गोलू पुत्र संतलाल द्विवेदी निवासी नौड़िया तरह थाना लालापुर बताया गया युवक को लालापुर पुलिस ने 3/ 25 आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया ।

Post a Comment

0 Comments