रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के बेनीराम कटरा चौराहा स्थित बाजार में भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन धूमधाम से मनाया गया। 9 अगस्त को पड़ने वाले इस पर्व को लेकर बाजारों में दिनभर रौनक बनी रही। राखियों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजारों में डोरेमोन, रुद्राक्ष, रेशम, वीर, चमकदार लाइट वाली राखियों के साथ बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर राखियों की भरमार रही। राखियों की मांग को देखते हुए सराय अकिल, बेनीराम कटरा, तिल्हापुर मोड़ समेत विभिन्न हिस्सों से आकर्षक राखियों की खेप बाजारों में पहुंच चुकी थी। दुकानदारों के चेहरे ग्राहकों की भीड़ से खिले नजर आए।
त्योहार पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। कस्बे के प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। बेनीराम कटरा चौकी प्रभारी लाल साहब यादव व उनकी टीम ने भीड़ नियंत्रण के लिए रूट डायवर्जन लागू कर वाहनों का आवागमन सुचारू रखा। प्रशासन की सजगता और व्यवस्था से लोगों ने सुरक्षित माहौल में राखी और मिठाइयों की जमकर खरीदारी की।
0 Comments