Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्षाबंधन पर हुआ हनुमान मंदिर में सुन्दर काण्ड, भगवान का प्रसाद किया गया वितरण...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में ग्राम पंचायत बसुहार स्थित बेनीराम कटरा चौराहा हनुमान मंदिर में शनिवार को रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर सुन्दर काण्ड पाठ और प्रसाद वितरण का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम प्रधान तीरथ राज सिंह के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। सुन्दर काण्ड पाठ में शामिल श्रद्धालुओं ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि रक्षा बंधन जैसे पवित्र अवसर पर हनुमान जी के मंदिर में पाठ और प्रसाद वितरण से जनमानस में धार्मिक उत्साह और आपसी भाईचारा बढ़ा है।

इस मौके पर कीर्तन मंडली के साथ प्रेमनारायण त्रिपाठी (महंतू), प्रभु शंकर मिश्र (लल्लन), अरविंद मिश्र, रमाशंकर मिश्र (छोटे), मोती तिवारी, विनोद मिश्र (वसील), बीजेपी मंडल अध्यक्ष दुर्गेश नंदन मिश्र, जय नारायण तिवारी, डॉ. रमाशंकर मिश्र, दरोगा मिश्र, बुधराज सिंह (लाइफ इंश्योरेंस), वंशीधर मिश्र, शिवबहादुर सिंह और मन्नी सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। मंदिर परिसर में पूरे दिन भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा, जहां श्रद्धालुओं ने सुन्दर काण्ड पाठ के बाद प्रसाद ग्रहण किया।

Post a Comment

0 Comments