ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में अर्जुन नहर को रपट तलैया तालाब को जलसंचय से जोड़ने वाले नाला में भवन निर्माण होने से जल बहाव में रूकावट से किसान परेशान हैं, चरखारी तहसील के सूपा मार्ग पर महाराजनगर कृषि मौजा में फार्म हाऊस से ओवर पानी नाला से मजीद खान की बंधी के लिए बरसात पानी जलसंचय कराने के बाद बारिस ओवर पानी रपट तलैया जाता है वही अर्जुन बाँध की एक रजवा को यह नाला जोड़ता लेकिन एक किसान के द्वारा राजस्व विभाग के नियमों का उल्लंघन कर नाला में मकान बनाकर बारिश के पानी जलसंचय में बाधा पहुँचाई जा रही है, नाला में भवनों के निर्माण से चरखारी रियासत के अतीत जलसंचय प्रभावित होगी ।
0 Comments