Ticker

6/recent/ticker-posts

भीषण सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत, बीस से लोग हुए अधिक घायल...

रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी 

झारखंड : श्रावण मास के पवित्र अवसर पर बाबा बैद्यनाथधाम दर्शन को निकले श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार की सुबह एक भयावह हादसा लेकर आई। देवघर-बासुकीनाथ मुख्य पथ पर जमुनिया चौक के पास कांवड़ियों से भरी बस और एक ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 18 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल में 20 से अधिक लोग शामिल हैं, कई की हालत गंभीर...

हादसे के समय कांवड़िए बाबा बैद्यनाथधाम में पूजा-अर्चना के बाद बासुकीनाथधाम जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक से तेज रफ्तार में बस की टक्कर हो गई, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही कई लोगों ने दम तोड़ दिया।

प्रशासन ने तत्परता से किया राहत बचाव कार्य...

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मुख्यमंत्री की जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया...

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, जबकि घायलों को हर संभव इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन को हादसे की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

इस ह्रदयविदारक दुर्घटना में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को हमारी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो।

Post a Comment

0 Comments