Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा बैजनाथ धाम के लिए कांवड़ यात्रा रवाना, ग्राम प्रधान बसुहार ने किया सम्मान...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में विकास खण्ड नेवादा अंतर्गत ग्राम बसुहार से मंगलवार को पवित्र श्रावण मास के अवसर पर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने हेतु कांवड़िया जत्था देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। पूरे गांव में "हर-हर महादेव" के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। ग्राम प्रधान तीरथ सिंह ने जत्था को अंगवस्त्र और दक्षिणा वाला लिफाफा देकर भावभीना सम्मान प्रदान किया और उनकी सुखद, मंगलमय यात्रा हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी की। प्रधान ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शंकर की पूजा से समस्त मनोरथ सिद्ध होते हैं और यह माह विशेष फलदायी होता है। इस अवसर पर भूतपूर्व प्रधान निर्भय मिश्रा एवं कल्लू दुबे (गल्ला वाले) द्वारा भी कांवड़ियों को अंगवस्त्र और दक्षिणा देकर आशीर्वाद स्वरूप सम्मानित किया गया।

समारोह में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि और ग्रामीण:
संगमलाल मिश्र, गुन्नी गाना, वकील त्रिपाठी, श्री श्याम मिश्र, विनोद मिश्र (वसील), भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश नंदन मिश्र, वंशीधर मिश्र, शिव बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान संतोष कुमार सिंह, कामता मिश्र, कैलाश मिश्र, पंकज मिश्र, छेदीलाल गाना, विद्यासागर मिश्र, मनोज गाना, पत्रकार पवन मिश्र, प्रमोद मिश्र, मधुर मिश्र, राज कुमार सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण जन श्रद्धा एवं उत्साह से शामिल रहे। बसुहार गांव से यह श्रद्धालुओं का जत्था आस्था, उत्साह और भक्ति के साथ बाबा बैजनाथ की पावन नगरी की ओर प्रस्थान कर चुका है।

Post a Comment

0 Comments